PREVIOUS ARTICLE

TUTORIALS Anaj Mandi Sales invoice in Fundcare Software

NEXT ARTICLE

TUTORIALS SIZE SETUP IN FUNDCARE SOFWARE FOR RETAIL READYMADE SHOP
TUTORIALS MANDI PAKSHIK REPORT

पाक्षिक विवरण पत्रक खंड क प्रारूप ग्यारह "क" 

आज की तारीख में अनाज मंडी व्यवसाय में सबसे बड़ा कार्य है खाते बही व्यवस्थित रखने के साथ मंडी समिति के द्वारा मांगी गई जानकारी को समय पर प्रस्तुत करना। FundCare Software एकमात्र एसा विकल्प है जो आपकी एकाउंटिंग जरुरत को सीधे सरल रूप में पूर्ण करते हुए मंडी समिति की सभी जरूरत को पूरा करता है।

आज बाजार में कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसमे आप अपनी एकाउंटिंग तो कर सकते है पर मंडी रिपोर्ट को व्यवस्थित नहीं बना सकते या फिर सॉफ्टवेयर में मंडी रिपोर्ट तो व्यवस्थित है पर  एकाउंटिंग व्यवस्थित नहीं है। FundCare एकमात्र  एसा सॉफ्टवेयर है जिसमे एकाउंटिंग और मंडी रिपोर्ट कार्य दोनों सरल रूप में संचालित होते है और किसी भी एंट्री को आप को दो बार नहीं करना पड़ता है। बेसिक एंट्री से लेकर केश बुक, लेजर, ट्रायल बैलेंस, ट्रेडिंग अकाउंट  बैलेंस शीट आदि का ऑटोमेशन बहुत ही सरल और प्रभावी तरीके से इस तरह किया गया है की जो कम्पुटर की बहुत ही कम जानकारी रखने वाला भी इस सॉफ्टवेयर को आसानी से चला सकता है।

इस  पोस्ट और विडियो के माध्यम से हम आपको ये बताना चाह रहे है की पाक्षिक विवरण पत्रक खंड क प्रारूप ग्यारह "क"  को Fundcare Software में किस तरह बनाया जाता है।

सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कभी भी 7000280005 पर या 9993736333 पर काल कर सकते है 

Related Post