PREVIOUS ARTICLE

CLIENT श्री सिद्धचक्राराधन केसरियानाथ तीर्थ

NEXT ARTICLE

BLOG QR Codes
BLOG केसे करे रिटेल शॉप को computerised

किसी भी पुरानी चलती हुई retail shop को computerised करने के पहले shop owner हमेशा इसी सोच में रहते है की केसे होगा, कर पायेगे की नहीं, ऐसा ना हो की चलता काम डिस्टर्ब हो जाए। barcode printer, receipt printer, computer का भी investment होगा, एसा ना हो की success ना हो। एसा सोच कर बहुत से लोग अपनी शॉप को computerised ही नहीं कर पाते है।

यदि आप अपनी शॉप को बारकोड के साथ computerised करना चाहते है ताकि ग्राहक को computered bill दे सके और स्टॉक अकाउंट मेन्टेन कर सके उसके लिए hardware software requirement और उसमे लगने वाली लागत

  • 1. Computer Set - Approx Rs. 30000/-
  • 2. BarCode Printer Thermal For Barcode Label Approx Rs. 15000/-
  • 3. BarCode Scanner 1D or 2D Approx Rs. 3000/-
  • 4. Receipt Printer Thermal For Billing Approx Rs. 12000/-
  • 5. Laster Printer For Reporting Approx Rs. 10000/-
  • 6. Software - Approx Cost Starting From Rs. 8000/-

 

इस तरह अंदाज़न बारकोडिंग सिस्टम को अपनाने में ७५००० के आस पास का खर्चा जरुर आता है पर कार्य व्यवस्थित हो जाता है एक बार computerised होने के बाद स्टॉक और बिलिंग का झंझट ख़त्म हो जाता है।

 

Related Post