PREVIOUS ARTICLE

TUTORIALS Create New Accounting Year

NEXT ARTICLE

TUTORIALS SizeWise Stock Setup For Footwear Stores
BLOG What is HyperMarket

आइये जाने Hypermarket  क्या है

Hypermarket एक बहुत ही ज्यादा बड़ी जगह में बना हुआ मार्किट है जहा किराने के सामान, रोजमर्रा की जरुरत की चीजो के अलावा भी बहुत सी चीजे एक छत के नीचे उपलब्ध होती है। hypermarket में आकर कस्टमर को अपनी सभी जर्रूरत की चीजे उपलब्ध हो जाती है इसलिए ग्राहक भी संतुष्ट रहता है।

Hypermarket किराने के सामान, रोजमर्रा की जरुरत की चीजो के अलावा गार्डनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, होम एप्लायंस, क्लोथिंग जेसी भी बहुत सी चीजे एक छत के नीचे उपलब्ध होती है। इन मार्केट्स में ज्यादा मात्रा एवं कम मार्जिन पर काम किया जाता है अतः ग्राहक की भीड़ हमेशा बनी रहती है और अधिक् मात्रा में बिक्री के कारण सुविधा के लिए इन्हें शहर के बाहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बनाया जाता है।

भारत में Walmart या carrefour जैसे कोई विशिष्ट रिटेल हाइपरमार्केट नहीं हैं, लेकिन थोक हाइपरमार्केट हैं जैसे Carrefour India, METRO CASH & CARRY, Best Price जिसे हाइपरमार्केट कहा जा सकता है।

हिन्दुस्तान में भी हाइपर मार्किट अच्छी तरह अपनी जडे जमा चुका है, ये हे भारत के हायपरमार्केट की लिस्ट :

List of Hyper Markets in india

Related Post