आने वाला समय SOCIAL DISTANCING का है।
ऐसे समय में अपने ग्राहक तक अपनी पहुच बनाने के लिए आपको कुछ कारगर कदम उठाने होगे जिससे आप अपने व्यवसाय को वर्तमान परिस्थिति में हर व्यक्ति तक पंहुचा सके जो आपके पास नहीं पहुच पा रहा है।
SOCIAL DISTANCING को फालो करते हुए भविष्य में हर व्यक्ति की सोच यही होगी की हम अपने पसंदीदा कम्पनी के प्रोडक्ट को मोबाइल पर ऑनलाइन देखकर आर्डर कर दे ताकि उसे घर बेठे उसकी पसंदीदा प्रोडक्ट मिल जाए। इसके लिए android mobile app एक बहुत ही उपयोगी tools है। आप अपनी शॉप के सारे प्रोडक्ट को android app में अपलोड कर इसे ऑनलाइन कर सकते है। जिससे ग्राहक अपनी पसंद की वस्तु को app के माध्यम से आर्डर कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है। आप ग्राहक के प्रोडक्ट को होम डिलीवर कर सकते है।
इससे आपके स्टोर पर ग्राहक की भीड़ कम होगी जिससे ऑफलाइन इन स्टोर ग्राहक को खरीदी करने में आसानी होगी और किसी प्रकार का डर भी नहीं होगा।
आप FundCare Software की Android App का यदि उपयोग करते है तो यह आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी क्योकि यह एप्प आपके स्टोर के सॉफ्टवेयर से लिंक होती है जिससे ऑनलाइन बिक्री की डिटेल भी आपको हमेशा दिखती रहती है जिससे आप स्टॉक की पोजीशन और बिक्री का हमेशा आकलन कर सकते है।
Android App में आप आपके स्टोर के Best Selling Product, Featured Product को display कर सकते हो जिससे आपके ग्राहक देख कर आपके स्टोर की सुबिधाओ का लाभ उठा सकते है।
FundCare Desktop Software और Android App के बारे में और जानकारी के लिए आप Raj Data Processors, Ujjain के Rajkumar jain (Director) से मोबाइल नंबर 7000280005 या 9993736333 पर संपर्क कर सकते है।