केसे आये मंदी के दौर से बाहर
छोटे दुकानदार जेसे रिटेल किराना, कपडा व्यवसायी, फूटवियर स्टोर, मोबाइल व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर संचालक, रेस्तरां संचालक मंदी के दौर में अपने व्यवसाय को केसे आगे ले जाए ये सोचने का विषय है।
एक तरह से देखा जाए तो आज सभी अपने परम्परागत तरीके से ही व्यवसाय करने में लगे है अपनी दुकान पर बेठ कर ग्राहक का इंतजार करते है वही आज का ग्राहक बहुत स्मार्ट हो चूका है हमेशा नई दुकान
खोजने में लगा है जहा उसे ज्यादा फायदा और सुविधा मिल सके।
आज ग्राहक कुछ भी नया खरीदने के पहले हमेशा से एक ही चुनी हुई दुकान के अलावा भी दस दुकान नयी खोज कर फिर किसी चीज को खरीदता है। ऐसे में अपने व्यवसाय को आम आदमी की पहुच में रखने के लिए कुछ बातो का हमेशा ध्यान में रखना जरुरी है जिससे मंदी का असर आपके व्यवसाय में ना आये।
- हमेशा अपनी खरीदी पर ध्यान रखे हमेशा खरीदी के नए सोर्स की तलाश करे जो आपको वर्तमान विक्रेता से सस्ता माल आपको दे सके।
- हमेशा ध्यान रखे कि आप जो माल बेच रहे है उसे आपके प्रतियोगी दुकानदार किस भाव से बेच रहे है ताकि आप को बाजार में जगह ज़माने में दिक्कत ना हो।
- अब वो समय नहीं है की आप ज्यादा रिस्क ले कर उधार बेच सके। उधारी हमेशा सोच समझ कर विश्वसनीयता जाच कर के दे।
- व्यापार कम मुनाफे पर करेगे तो टर्नओवर बढेगा जिससे खरीदी में ज्यादा मात्रा में सामान खरीदने से माल भी सस्ता मिलेगा।
- अब रिटेल में वो समय नहीं रहा जहा आप परम्परागत तरीके से सिर्फ नगद में ही पेमेंट ले। आज कल कार्ड और वेलेट पेमेंट की सुविधा अपनी दुकान पर रखे।
- हमेशा व्यवसाय के नए तरीके पर अपना ध्यान बनाये रखे। जिससे ज्यादा ग्राहक तक आपकी पहुच बन सके।
- अब वो समय नहीं रहा जब आप ग्राहक का इंतजार करे आपको अपनी पहुच ग्राहक तक बनाये रखनी होगी। उसके लिए सोशल मीडिया व इन्टरनेट का प्रयोग व्यवसाय बढाने के लिए करे।
- समय समय पर नए नए ऑफर्स का लाभ अपने ग्राहकों को भी दे। व ग्राहकों के लिए हमेश कोई न कोई नई स्कीम ले कर आये।
- अपने ग्राहक का डेटाबेस हमेशा तैयार कर के रखे और अपने व्यवसाय के नए अपडेट उन तक पहुचाते रहे।
- अपने व्यापार के डाटा को विश्लेषण करने के लिए हमेशा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग ले उसके लिए आप fundcare software का प्रयोग कर सकते है। साथ ही सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पहुच बनाये रखने के लिए आप विशेषज्ञ की सेवाए ले सकते है।
इस तरह आप मंदी के दौर में भी अपने व्यवसाय को और आगे ले जा सकते है।