Modern Trade क्या है
fmcg प्रोडक्ट्स को बेचने की Modern Trade प्रणाली के अंतर्गत सुपरमार्केट और हाइपरमार्किट आते है जिनका चलन १९९० के दशक से बड़े रूप में प्रारम्भ हुआ, और आज हिंदुस्तान में अधिकतर जगह फेल चूका है।
रेगुलर ट्रेड के अंतर्गत ग्राहक दुकान पर जा कर अपनी लिस्ट दुकानदार को देता है वही मॉडर्न ट्रेड के अतंर्गत ग्राहक प्रोडक्ट शेल्फ के सामने जाकर प्रोडक्ट को देख कर समझ कर सेल्फ बास्केट में डालता है, यह प्रचलन शहरी क्षेत्रो में तेजी से बढ रहा है इसका एक फायदा यह हुआ कम्पनी के वो प्रोडक्ट जो कभी जनरल ट्रेड शॉप पर देखे भी नहीं थे ग्राहक ने वो मॉडर्न ट्रेड में शेल्फ में देखने को मिले इससे FMCG Company की सेल भी बढ़ी और ग्राहक को भी नए प्रोडक्ट देखने को मिले।
सुपर मार्किट या हाइपर मार्किट बहुत बडी जगह में फेले होते है और अधिकतर बड़े नगरो में अभी इनकी उपस्थिति है। इनमें वस्तु नकद बेची जाती है, और प्रायः विक्रेता स्वयं वहा नहीं होते हैं, एवं पूरा काम कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होता है। इनमें समान सजाकर रखे जाते है और अधिकतर सभी समान बेचे जाते है।