New mandi bill format
New Madhay Pradesh Mandi Bhugtan Patra Format
मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी में अब किसान को भुगतान किये जाने वाले भुगतान पत्र में कुछ परिवर्तन किये है जिसमे अब भुगतान पत्रक में कृषि उपज की किस्म के साथ जेविक व ग्रेडिंग की जानकारी भी पत्रक में दिए जाना है। (धारा 37(2) उपविधि 17(4) 17(5) के अन्तर्गत) प्रारूप चार के अंतर्गत अब १५ जनवरी २०२० से नया भुगतान पत्रक से ही किसानो को भुगतान किया जाना है।
व्यापारियों को भी अब अपनी कार्य प्रणाली में अब परिवर्तन लाना होगा, अभी तक यह जानकारी मंडी कार्यालय को नहीं दि जाती थी की यदि किसान से गेहू ख़रीदा है तो कोन सी वेरायटी का है अब यह भी प्रारूप ४ में भर कर देना होगा।