PREVIOUS ARTICLE

SOFTWARE SOLUTION Software for Footwear Store

NEXT ARTICLE

BLOG Modern Trade क्या है
BLOG क्या आप जानते है FMCG क्या है

क्या आप जानते है FMCG क्या है

FMCG का फुल फॉर्म है Fast Moving Consumer Goods. याने वो सामन जो आम जनता द्वारा बहुतायत से उपयोग किया जाता है। जिसका consumption और demand हमेशा बनी रहती है।

FMCG की श्रंखला काफी बडी है जेसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, शेविंग, डिटर्जेंट, हेयर आयल, कॉस्मेटिक सामन और भी बहुत. FMCG की बिक्री पर लाभ कम होता है पर चुकी बिक्री अधिक होने से लाभ काफी बन जाता है। सामान्यतः इनकी खपत इतनी होती है की FMCG प्रोडक्ट बाजार में आते से ही बिक जाते है इसलिए इन उत्पादों की स्माल शेल्फ लाइफ होती है।

FMCG उत्पाद सामान्यतः कंपनी के द्वारा सुपर स्टॉकिस्ट को भेजा जाता है जो सामन को कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुचाता है और कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर फिर सेल्समेन के माध्यम से आर्डर बुक कर सुपर मार्किट या होलसेलर या डायरेक्टर रिटेलर को बेचता है। और फिर रिटेलर के माध्यम से प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुचता है। आजकल ऑनलाइन ECOMMERCE के माध्यम से कम्पनी डायरेक्ट भी उपभोगकर्ता को माल बेच रही है। और सुपर मार्किट की कानसेप्ट आने से कंपनी मॉडर्न ट्रेड के नाम से डायरेक्ट सुपरमार्किट को भी माल बेचती है और सुपर मार्किट END USER को।

FMCG कंपनी सामान्यतः अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए विज्ञापन का सहारा लेती है जो की TV COMMERCIAL AD से लेकर NEWSPAPER तक के सभी माध्यम का उपयोग करती है और कही जगह अपने प्रोडक्ट का फ्री सैंपल डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है।

FMCG कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचाने और सेल्स बढाने के लिए काफी लोगो की सेल्स टीम भी बनाती है जिसमे कंट्री सेल्स मेनेजर से लेकर स्टेट, रीजनल, एरिया सेल्स मेनेजर तक होते है जो सेल्स टीम को सेल्स टारगेट दे कर सेल्स बढाने का काम करते है।

FMCG कंपनी के आने से रोजगार भी बढता है जेसे एक डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ सारे काम मेनेज करने के लिए काफी वर्कर की आवश्यकता होती है जेसे अकाउंटेंट, सेल्समेंन, डिलीवरीमेंन ETC.

Related Post